कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अस्पतालों में पर्याप्त बेड की करें व्यवस्था : नमन प्रियेश लकड़ा
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अस्पतालों में पर्याप्त बेड की करें व्यवस्था : नमन प्रियेश लकड़ा
कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अलर्ट, प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसी के तहत शनिवार को समाहरणालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक गिरिडीह, आईएएस प्रशिक्षु, सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, सदर अस्पताल, एपिडेमियोलॉजिस्ट समेत अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों को बेहतर व सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में 100 बेड, ANM Nursing बरमुरिया में 50 बेड के साथ साथ सभी सीएचसी में भी पर्याप्त संख्या में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कोरोना को लेकर हमेशा तैयार रहने को कहा। साथ ही सभी से प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के मामले आते हैं तो उसके लिए पर्याप्त तैयारी की गयी है। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है।
इसके अलावा सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है। उन्होंने सभी आमजनों से फेस मास्क, सामाजिक दूरी का उचित अनुपालन करने की अपील की है।