इस स्कूल में मध्याह्न भोजन के लिए पड़ोस के घर से मांगकर लाना पड़ता है पानी
सोलर संचालित पानी टंकी है खराब, स्कूल के चापानल से निकलता है गंदा पानी
स्कूल की चारदीवारी का शिलान्यास करने पहुंचे विधायक मथुरा को शिक्षकों ने सुनाई दर्द
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारकेतनी में चारदिवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। डीएमएफटी मद के लगभग 21 लाख 15 हजार रूपए की लागत राशि से चारदिवारी का निर्माण कार्य किया जाना है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने विधायक के समक्ष विद्यालय की समस्याओं को रखा। बताया कि स्कूल में पानी की समस्या है। स्कूल में लगा सोलर संचालित पानी टंकी खराब हो चुका है। साथ ही एक मात्र चापानल से गंदा पानी निकलता है। जिस कारण मध्याह्न भोजन बनाने के लिए बगल के घर से पानी की व्यवस्था की जाती है। विधायक ने समस्या को लिखित में देने को कहते हुए समाधान का आश्वासन दिया। शिलान्यास के मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, गिरीलाल किस्कू, रामचंद्र मुर्मू, कनीय अभियंता, हेमंत सोरेन, सुबोधन मुर्मू, दिनेश त्रिपाठी, बसीर अंसारी, बिजय महतो आदि मौजूद थे।