इस बाजार में स्कूली बच्चे ही दुकानदार भी थे और ग्राहक भी
बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में ‘बाजार’ विषय पर परियोजना कार्य का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद :
बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद ( प्रारंभिक खंड) के वर्ग सप्तम के छात्र व छात्राओं ने अपने सामाजिक अध्ययन के अंतर्गत सामाजिक एवं राजनीतिक व्यवस्था (राजनीति शास्त्र) विषय में अध्ययन के लिए वर्णित बाजार अध्याय में पढ़ी गई बातों को अपने परियोजना कार्य के माध्यम से यह दिखाने का सफल और सार्थक प्रयास किया कि ” बाजार वह स्थान है जहाँ वस्तुओं के क्रेता एवं विक्रेता एक साथ एकत्रित होकर वस्तुओं का क्रय – विक्रय करते हैं। बच्चों ने काल्पनिक बाजार व्यवस्था के तहत कपड़ा, फल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूल आदि वस्तुओं का दुकान सजाकर विक्रेता की भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। अन्य वर्ग के बच्चे क्रेता बनकर अपनी जिज्ञासा को शांत कर रहे थे। बच्चों के रचनात्मक कार्य यह साबित कर रहा था कि उन्होंने बाजार को भली भांति समझ लिया है और पूरी तरह से अधिगम संप्राप्ति कर लिया है। बच्चों की कल्पना शक्ति, कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण काबिले तारीफ था। वर्ग शिक्षिका अनुपम सुप्रिया रश्मि के दिशानिर्देशन में बच्चों ने इस परियोजना कार्य को कर अपने अधिगम का प्रदर्शन किया। इस परियोजना कार्य में खुशी कुमारी, श्वेता सुमन, रितिका कुमारी, लक्की कुमारी, माही कुमारी, अंतरा कुमारी, तृषा कुमारी, आयुष कुमार, राजेश कुमार, हिमांशु कुमार आदि ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया। अपने अधिगम क्षमता का प्रदर्शन करनेवाले सभी छात्र/ छात्राओं को बाद में पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रधान अंजुला गुप्ता, संजय कुमार, रेणु कुमारी, पूनम कुमारी शर्मा, कुमारी पारुल, इंदू कुमारी, सुमित्रा कुमारी, नागेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, एनावेल सुषमा कांडुलना, अरविंद कुमार, रत्नेश कुमार, रमेश त्रिपाठी, असर्फी लाल सरोज, रिम्पा दत्ता, मनोज कुमार एवं छोटी कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।