आनंद के इस मेले में एक ही छत के नीचे मिलेगी हर चीज

0

आनंद के इस मेले में एक ही छत के नीचे मिलेगी हर चीज

महिलाओंं को मिलेगा रैंपवॉक दिखाने का सुनहरा अंदाज, फ्री लक्की ड्रा भी होगी  

मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा गिरिडीह ने शनिवार को किया है आनंद मेले का आयोजन,  

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा गिरिडीह ने शनिवार को यहां संगम गार्डन राजा बंगला के निकट भव्य आनंद मेला का आयोजन किया है। यह मेला सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगी जो रात साढ़े आठ बजे समाप्त होगी। इस मेला में महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी कुछ मिल जाएगा।

इस मौके पर फैशन शो बेस्ट रैंपवॉक क्वीन 2024 का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। प्रेरणा शाखा की रिया अग्रवाल, कविता राजगड़िया एवं रूचि खेतान ने देवभूमि झारखंड न्यूज को बताया कि इसमें दस महिला प्रतिभागी भाग लेंगी। फैशन शो में अपने रैंपवॉक का सुनहरा अंदाज दिखाने का मौका मिलेगा। 30 से 45 साल के बीच की महिलाएं ही इसमें भाग ले सकेंगी।

इंडो-वेस्टर्न थीम पर आयोजित यह कार्यक्रम शाम छह बजे होगा। प्रवेश निश्शुल्क है। कविता राजगड़िया एवं रिया अग्रवाल ने बताया कि आनंद मेला में आपको आकर्षक ज्वेलरी, साड़ियां, यूनिक ड्रेस, आरसीएम प्रोडक्ट उपलब्ध रहेंगे। फ्री लक्की ड्रा भी होगी। यह सुबह 11 बजे से दो बजे, दो बजे से शाम पांच बजे और शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक होगी। रिया अग्रवाल, कविता राजगड़िया एवं रूचि खेतान के अलावा साेनू चौधरी, साक्षी चौधरी एवं किरण शर्मा के साथ पूरी टीम इस मेले के आयोजन में लगी हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *