स्कालर बीएड के सेमिनार में कुलपतियों का जुटान, कहा-गुरु बिना ज्ञान नहीं
डीजे न्यूज, गिरिडीह : स्कालर बीएड कालेज में नए भारत के निर्माण में शिक्षक एवं शिक्षा विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय सेमिनार में झारखंड के कई कुलपतियों एवं शिक्षाविदों का जुटान हुआ। सेमिनार में कुलपतियों ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं हो सकता है। गुरु के सानिध्य में रहकर ही ज्ञान हासिल करना चाहिए। गुरु ही हमें लक्ष्य की ओर ले जाते हैं। गुरु के सानिध्य में ज्ञान हासिल कर ही हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। स्कालर बीएड कालेज ने विश्व पुस्तक दिवस एवं वीर कुंवर सिंह जयंती के मौके पर रविवार को इस राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया था। कालेज की प्रशिक्षुओं ने रंगारंग कार्यक्रम से समारोह में समां बांध दिया। सेमिनार के मुख्य अतिथि व रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डा. अजीत कुमार सिन्हा, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. सुखदेव भोई, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य, झारखंड खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डा. त्रिवेणी नाथ साहू, विनोबा भावे विश्विद्यालय के डा. मिथिलेश कुमार सिंह, डा. मृत्युंजय प्रसाद, स्कालर बीएड के अध्यक्ष डा. अमरजीत सिंह सलूजा, विकास खेतान, प्रमोद कुमार, जोरावर सिंह सलूजा आदि ने संबोधित किया। सेमिनार के उदघाटन के बाद प्राचार्य डा. शालिनी खोवाला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कालर बीएड कालेज के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया।