शांति समिति की बैठक में मुस्लिम कमेटी ने उठाया मुहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा

0
IMG-20220802-WA0106

डीजे न्यूज लोयाबाद, धनबाद : लोयाबाद थाना परिसर मे मंगलवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई । बैठक में मुहर्रम का त्योहार मिल – जुलकर व भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया । मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो असलम मंसूरी ने कहा कि रविवार को मुस्लिम कमेटी के 16 पंचायतों की बैठक हुई है जिसमें अखाड़ा निकालने के संबंध में गाइडलाइंस जारी किया गया है। नौवीं और दसवीं तारीख को अखाड़ा निकाला जाता है। सातवीं तारीख से ही कर्बला में फातिहा पढ़ने वाले पुरुष महिलाओं और बच्चों की भीड़ लगी रहती है। तीन साल पहले दसवीं तारीख को कर्बला मैदान में मारपीट की घटना घट चुकी है। त्योहार के मौके पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था जरूरी है। अध्यक्षता करते हुए थानेदार विकास कुमार यादव ने अश्वस्त करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। सोशल मिडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। गलत पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अन्य सदस्यों ने कहा कि यहां के सभी संप्रदाय के लोग मिल कर त्योहार मनाते हैं और गंगा यमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते आ रहे हैं । संचालन सुनील पांडे ने किया। मौके पर विजेंद्र पासवान, इम्तियाज अहमद, मो असलम मंसूरी, गुलाम जिलानी, नईम उद्दीन अयूबी, सिपाही चौहान, अवधेश सिंह, रवि चौबे, अनवर मुखिया, मनोज मुखिया, रौशन पासवान, मो आजाद, मो शमशाद, कमरे आलम, मास्टर साबिर, मुमताज खान, रउफ अंसारी, मो शमशाद, एस एस प्रसाद, मुकेश पासवान आदि लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *