आधारभूत संरचना की बैठक में उपायुक्त ने की विभागवार कार्यों के प्रगति की समीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद : बुधवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आयोजित आधारभूत संरचना की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में झमाडा के तहत परियोजनाओं का जीर्णोद्धार कार्य, धनबाद पेयजलापूर्ति योजना, जुडको की मासिक प्रगति, रोड कंस्ट्रक्शन डिवीजन (आरसीडी) की चल रही योजनाएं, पीएचइडी १ एवं २ की आधारभूत संरचना, धनबाद नगर निगम, राष्ट्रीय उच्च पथ, एनएचएआई धनबाद, विद्युत वितरण, विद्युत आपूर्ति, विद्युत कार्य सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का शीघ्र समाधान कर योजना को त्वरित पूरा करें। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ एवं जुडको संयुक्त रूप से गोविंदपुर से मैथन तक निरीक्षण कर पाइप लाइन बिछाने में आने वाली समस्या का आकलन करें।
बैठक में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पानी की लाइन जोड़ने, साहिबगंज रोड पर गलत दिशा से आने वाले वाहन, रणधीर वर्मा चौक से आईआईटी आईएसएम तक रोड के बीच बने कट तथा गोविंदपुर और निरसा में एनएच के सर्विस लेन पर खड़े जप्त वाहनों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त सत्येंद्र सिंह, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, प्रबंध निदेशक झमाडा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, जुडको के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।