उद्घाटन मैच में खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को 10-0 से रौंदा

0

उद्घाटन मैच में खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज ने आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर को 10-0 से रौंदा

जमनाराम पब्लिक स्कूल ने डीपीएस पटना को 4-0 से हराया, डीपीएस पटना की महिला टीम भी जमनाराम से हारी 

तेज हवा और झमाझम बारिश के बीच सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट का शानदार आगाज

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह में पांच दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर थ्री हॉकी टूर्नामेंट की रविवार से शुरुआत हो गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सलूजा, अति विशिष्ट अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी के राजकुमार राज, विशिष्ट अतिथि प्रमोद अग्रवाल, विकास खेतान, सीबीएसई आब्जर्वर गोविंद झा, मैचों के रेफरीस एवं स्कूल निर्देशक जोरावर सिंह सलूजा, डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडमिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा, स्पोर्ट्स टीचर धनंजय कुमार, घनश्याम एवं अजय कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप जलाकर टूर्नामेंंट का शुभारंभ किया। स्पोर्ट्स के कुछ विशेष मापदंड हैं और वे विशेष मैचों पर लागू होते हैं। मैच शुरू होने के पूर्व इन्ही स्पोर्ट्स मापदंडों का सम्मान करते हुए मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों सीबीएसई ऑफिशियल्स ने स्कूल फ्लैग एवं सीबीएसई फ्लैग का झंडोतोलन किया। फिर स्पोर्ट्स ग्राउंड में जाकर सभी खिलाडियों का परिचय लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी। शनिवार से हो रही लगातार बारिश ने आम जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। सुबह से ही आसमान काले बादलों से ढका हुआ था और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी थी। बारिश भी खिलाड़ियों के हौसलों को रोक नहीं पाई। तालियों की गूंज और मौसम की बौछार के बीच आज का लीग मैच शुरू हुआ। पुरुष वर्ग के लिए सर्वप्रथम खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज और आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर के बीच खेला गया। मुकाबला बड़ा दिलचस्प रहा। खेलगांव पब्लिक स्कूल ने अपना दबदबा बनाते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल के विरुद्ध एक के बाद एक दस गोल दागे। पूरे मैच में खेलगांव की टीम विरोधी टीम पर हावी रही। लीग का दूसरा मैच डीपीएस पटना और जमनाराम पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इसमें जमनाराम स्कूल ने डीपीएस पटना को 4-0 के अंतराल से हरा दिया। पहले दिन का अंतिम मैच महिला वर्ग के लिए डीपीएस पटना और जमनाराम पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें जमनाराम पब्लिक स्कूल ने अपना दबदबा बनाते हुए डीपीएस पटना को 1-0 के अंतराल से हरा दिया।

 

दूसरे दिन सोमवार को इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

 

दूसरे दिन सोमवार का मैच चार टीमों के बीच खेला जाना है। इसमें पुरुष वर्ग के लिए खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज बनाम सनबीम स्कूल बलिया, जमनाराम मेमोरियल स्कूल बलिया बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर, महिला वर्ग के लिए जमनाराम मेमोरियल स्कूल बलिया बनाम आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर और सनबीम स्कूल बलिया बनाम डीपीएस पटना के बीच खेला जाना है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *