सीएसआर की बैठक में बीसीसीएल व ईसीएल पर भड़के विधायक व उपायुक्त, कोल इंडिया को लिखेंगे पत्र

0
IMG-20220725-WA0046

डीजे न्यूज, धनबाद :

सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिला सीएसआर कमेटी की बैठक जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें जिले के सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा विगत 5 वर्ष में सीएसआर के तहत किए गए खर्च व वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सीएसआर के तहत विकास योजना का एनुअल एक्शन प्लान की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) द्वारा विगत 5 वर्षों में सीएसआर के तहत खर्च की गई राशि और योजना के संबंध में प्रस्तुत ब्यौरा पर माननीय जनप्रतिनिधियों एवं उपायुक्त ने घोर असंतोष प्रकट किया। ईसीएल मुगमा द्वारा भी प्रस्तुत ब्यौरा असंतोषजनक रहा।

दरअसल, जिला सीएसआर कमेटी की बैठक में सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 में कंपनी के लाभ के अनुरूप सीएसआर के तहत कितनी राशि किस सामाजिक उत्तरदायित्व में खर्च की गई, इसका विस्तृत ब्यौरा मांगा गया। बीसीसीएल ने विगत पांच वर्षों का जो ब्यौरा उपलब्ध कराया वह काफी असंतोषजनक रहा। इसी प्रकार ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड मुगमा ने भी सीएसआर के तहत डीएवी स्कूल में क्लास रूम, बिल्डिंग तथा अन्य मद में राशि खर्च करने का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस पर जनप्रतिनिधियों एवं उपायुक्त ने घोर असंतोष प्रकट किया। उपायुक्त ने दोनों प्रतिष्ठान के विरुद्ध कोल इंडिया लिमिटेड को पत्र लिखने का निर्देश दिया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने ईसीएल मुगमा द्वारा किस परिस्थिति में डीएवी स्कूल में राशि खर्च की गई, के संबंध की जांच कराने की मांग की।
बैठक में टाटा स्टील ने विगत 5 वर्षों का विवरण तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 का एनुअल एक्शन प्लान भी प्रस्तुत किया। वहीं एसीसी ने जो ब्यौरा दिया व सही नहीं होने के कारण, सही ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में गेल, सेल चासनाला, डीवीसी मैथन, डीवीसी पंचेत एवं एमपीएल को सीएसआर के तहत विगत 5 वर्षों का विवरण तथा 2022-23 का एनुअल एक्शन प्लान एक सप्ताह के अंदर जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक से अनुपस्थित रहने के लिए गेल, सेल चासनाला, डीवीसी मैथन, डीवीसी पंचेत से स्पष्टीकरण मांगा गया।
बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, विधायक निरसा अपर्णा सेनगुप्ता, सांसद धनबाद के प्रतिनिधि नितीन भट्ट, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत सहित अन्य पदाधिकारी व औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *