संकुल स्तरीय कूकिंग प्रतियोगिता में रसोइयों के भोजन ने मोहा मन

0
IMG-20221212-WA0011

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संकुलों में संकुल स्तरीय कूकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने भाग लिया। मध्याह्न भोजन के मीनू के अनुसार भोजन बनाया। इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने फतेहपुर एवं रघुनाथपुर संकुल में कूकिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। कूकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के द्वारा सर्वश्रेष्ठ रसोइया का चयन किया गया। फतेहपुर संकुल में निर्णायक मंडली में सहायक शिक्षक चंद्र देव मंडल, सुशील कुमार, बाल संसद अक्षरा कुमारी प्रधानमंत्री , पोषण मंत्री सोनिया कुमारी , स्वच्छता मंत्री कुसुम कुमारी बीआरपी दिनेश भट्टाचार्य दिनेश एवं सीआरपी अनीस कुमार मिश्रा शामिल थे। सभी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर की रसोइया रायवाला देवी प्रथम एवं नया प्राथमिक विद्यालय हलकट्टा की रसोइया ममता देवी को द्वितीय स्थान दिया है। इधर रघुनाथपुर संकुल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर की रसोइया रेखा मंडल को प्रथम एवं नया प्राथमिक विद्यालय गोलमारा की रसोइया बहामुनी टुडू को द्वितीय पुरस्कार मिला। मैरानवाटांड़ संकुल में प्रथम मध्य विद्यालय पोखरिया की रसोइया सुंदरा देवी प्रथम एवं प्राथमिक विद्यालय बडबाद की रसोइया मिली देवी द्वितीय स्थान पर रहीं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *