राजधनवार में मवेशी ने खाए धान के बिचड़े, दो गुटों में झड़प, एक ही परिवार के पांच घायल

0
IMG-20220824-WA0000

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के गोदोडीह ग्राम में मंगलवार को धान का बिचड़ा खाने को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। उनमें से एक की नाजुक है।स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है।
पीड़ित परिवार के गुलाम गौस ने बताया कि मंगलवार को उनका बैल गांव के ही इशाक मियां के खेत में लगे धान के बिचड़े को खा रहा था। इसे देख इशाक मियां की पत्नी उसकी मां को गाली देने लगी। हल्ला सुनकर वह अपनी मां को घर ले आया। इसी बीच इशाक मियां, दिलकश अंसारी, दानिश अंसारी समेत उसके परिवार के साथ 15-20 लोग उसके घर पर आ गए तथा लाठी डंडा से मां रूबिदा खातून के साथ मारपीट करने लगे। उसे बचाने के क्रम में गुलाम गौस , अंसार अंसारी , संजीदा खातून , गुलशन खातून के साथ भी अनलोगों काफी मारपीट की । हल्ला सुनकर जब गांव वाले आए और बीच बचाव किया तो उनलोगों की जान बच सकी ।सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राजधनवार में इलाज किया जा रहा है। रुबिदा खातून की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *