पीरटांड़ में जहां पैदला चलना मुश्किल था वहां आज सरपट दौड़ रही गाड़ियां : सुदिव्य सोनू

0
IMG-20240929-WA0025

विधायक ने फिर किया दो सड़कों का शिलान्यास, उत्साहित ग्रामीणों ने किया स्वागत

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड में सड़कों के शिलान्यास का अभियान गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को भी जारी रखा। उन्होंने सिमरकोढ़ी एवं खरपोका पंचायत में दो सड़कों का शिलान्यास किया। सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होने की सूचना से गदगद ग्रामीणों ने इस दौरान विधायक का भव्य स्वागत किया विधायक ने महेशलिट्टी मेन रोड से करिहारो सीमा तक लगभग 2.5 किलोमीटर एवं पोखरना से गोबरंधा तक पथ निर्माण कार्य लगभग 1.50 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सुदव्य सोनू ने कहा कि जिन सड़कों की स्थिति वर्षों से जर्जर थी और जहां पैदल चलना भी मुश्किल था, वैसी सड़कों पर अब सरपट गाडियां दौड़ रही है। जो सड़क छूट गई थी, उन सड़कों की स्वीकृति भी मिल गई है। जल्द ही ऐसी सड़कों का भी निर्माण कार्य शुरू होगा। इस मौके पर क्रांति मुर्मू, यूसुफ अंसारी,तनवीर आलम, युवराज महतो, अंबिका राय, बिरजू मरांडी, झरी महतो, प्रकाश साव, इमामुल अली, बाबूराम सोरेन, नीलकंठ महतो आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *