भोजन बनाने के क्रम में झुूलसी छात्रा, ग्रामीणों ने किया हंगामा
धनबाद : टुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरनाडीह में गुरुवार को मध्याहन भोजन बनाने के क्रम में एक छात्रा झुलस गई। बताया जाता है कि छात्रा खेल रही थी तभी उसके उपर माड़ गिर गया और वह झुलस गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। वहीं स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष फेनी लाल यादव ने कहा कि विद्यालय में लगभग 325 विद्यार्थी हैं जबकि शिक्षक मात्र 4 हैं, जिसमें से एक प्रभारी शिक्षक हमेशा नदारद ही रहते हैं। ऐसे में 3 शिक्षक के भरोसे स्कूल चलना संभव नहीं है। जबकि उत्क्रमित विद्यालय होने के बावजूद इस स्कूल में एक भी शिक्षक वर्ग 6 – 8 के नहीं है। खेलने के क्रम में आज एक छात्रा के उपर माड़ गिर गया जिससे वह झुलस गई। श्री यादव ने आगे कहा कि छात्रा का इलाज करवाया गया। विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक दिया जाय ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।