हजारीबाग में पत्नी के मायके जाने की जिद से भड़का पति बाइक डाल कुएं में कूदा, बचाने गए चार युवकों समेत पांच की मौत
हजारीबाग में पत्नी के मायके जाने की जिद से भड़का पति बाइक डाल कुएं में कूदा, बचाने गए चार युवकों समेत पांच की मौत
बचाने गए युवक तैराक थे, सभी की दम घुटने से गई जान
डीजे न्यूज, हजारीबाग : हजारीबाग के चरही के सड़वाहा गांव में पत्नी के मायके जाने की जिद से भड़के पति ने बाइक कुंए में डाल दिया और फिर खुद कुएं में कूद गया। इधर उसे बचाने दो सगे भाई समेत चार युवक कुएं में कूदे। चारों युवक जो तैराक थे समेत कुएं में कूदू पति की दम घुटने से मौत हो गई। बाइक का पेट्रोल कुएं में गिरने से कुएं में गैस फैल गया। इससे पांचों की मौत हो गई। मृतकों में पति सुंदर करमाली, सूरज भुइंया, राहुल करमाली, उसका भाई विनय करमाली और पंकज करमाली शामिल हैं। पांचों युवकों को कुएं से निकालकर हजारीबाग मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां डाक्टर ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया।