गिरिडीह में रामनवमी की धूम, करतब दिखाने की लगी रही होड़

0
IMG-20230330-WA0015

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शहर से लेकर गांव तक रामनवमी की धूम मची हुई है। धूमधाम से त्योहार मनाया जा रहा है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मुस्तैद हैं। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा खुद शहर में भ्रमण कर जानकारी ले रहे हैं।
अखाड़ा समितियों ने सुबह महावीरी पताको के साथ जुलूस निकाला। बड़ा चौक पर सभी समितियों का जुटान हुआ। राम भक्तों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस दौरान 14 लोगों को चोटें आई है। रामभक्त जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए अलग-अलग स्थानों से बड़ा चौक पहुंचे और अपनी कला का प्रदर्शन किया। बड़ा चौक स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, डीएसपी संजय कुमार राणा, डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी और अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी मौजूद थे। जुलूस के क्रम में करतब दिखाने वाले भक्तों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *