गिरिडीह में कार्यबल के अभाव में भू-सर्वेक्षण का कार्य हो रहा बाधित

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
शहर के सूचनाधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल की मांग पर सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी के माध्यम से अवर सचिव-सह-सहायक निदेशक, राजस्व, निबंधन एवम भूमि सुधार विभाग झारखंड को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि गिरिडीह जिला के कुल 13 अंचल में से 5 अंचल गिरीडीह सदर, बगोदर, धनवार, जमुआ में प्रथम चरण खानापूरी का कार्य वर्ष 2008-09 में सम्पन्न किया गया है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में सात अंचल का भू-सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। बन्दोबस्त कार्यालय हजारीबाग में कुल 18 पद स0 ब0 प0 का है, जिसके विरुद्ध वर्तमान में 05 स0 ब0 प0 ही कार्यरत है। कार्यबल के अभाव में भू-सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। इस पत्र की एक प्रति आवेदक सुनील कुमार खंडेलवाल को भी प्रेषित की गई है।
विदित है कि पिछले 28 मई को सुनील कुमार खंडेलवाल सूचनाधिकार कार्यकर्ता ने मुख्य सचिव झारखंड सरकार को पत्र लिख कर गिरीडीह जिले की ज़मीनों का सर्वे कराने हेतु निवेदन किया था। इसके आलोक में अजय त्रिवेदी अवर सचिव-सह-सहायक निदेशक, झारखंड सरकार, राजस्व, निबंधन एवम भूमि सुधार विभाग (भू-अभिलेख एवम परिमाप निदेशालय) ने बन्दोबस्त पदाधिकारी हजारीबाग को जांचोपरांत आवश्यक कारवाई करने का निदेश दिया था।

वर्ष 2008-09 के बाद से अबतक जमीनों के सर्वे का कोई भी कार्य नहीं हो पाने के कारण जिले की तमाम जनता परेशान है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *