गिरिडीह में राजपूत समाज ने वनभोज के साथ संगठन निर्माण व एकजुटता पर दिया जोर

0
IMG-20250119-WA0123

गिरिडीह में राजपूत समाज ने वनभोज के साथ संगठन निर्माण व एकजुटता पर दिया जोर

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :

रविवार को उत्तरवाहिनी बराकर नदी के तट पर गिरिडीह जिला राजपूत समाज द्वारा पहली बार एक विशाल वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों राजपूत समाज के लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य भोला प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और समाज को संगठित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

समाज को एकजुट करने की अपील

 

मुख्य अतिथि भोला प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “एकजुटता में ही समाज की ताकत है। हमें जल्द ही गिरिडीह, पालगंज, या खुदी सार में एक बड़ा आयोजन कर नेतृत्वकर्ता का चयन करना चाहिए। इससे राजपूत समाज अपनी एकता का परिचय दे सकेगा और विकास की नई दिशा तय करेगा।”

पहली बार जुटा पूरा समाज

 

आयोजक अशोक सिंह परमार और अधिवक्ता अवधेश सिंह ने बताया कि यह पहला मौका है जब गिरिडीह जिले के विभिन्न हिस्सों से राजपूत समाज के लोग एक मंच पर एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज को संगठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला, प्रखंड, और पंचायत स्तर पर संगठन निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

 

महिलाओं की भागीदारी और समाज की एकता पर जोर

 

इस वनभोज कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने समाज को संगठित करने और एकजुटता को मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति जताई।

 

शामिल हुए गांवों के लोग

 

कार्यक्रम में झलकडीहा, पालगंज, खेसकरी, अंबाडीह, बागोडीह, डुमरजोर, श्रीरामपुर, और छत्रबाद सहित अन्य गांवों के राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे। प्रमुख रूप से हरदेव सिंह, महानंद सिंह, अरुण सिंह, मिथिलेश सिंह, रविरंजन सिंह, और सुरेंद्र सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

भविष्य की योजना

 

आयोजकों और प्रतिभागियों ने यह प्रस्ताव रखा कि जल्द ही एक बड़े स्तर पर समाज का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें नेतृत्वकर्ता का चयन किया जाएगा और समाज को संगठित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

 

कार्यक्रम रहा सफल

 

वनभोज कार्यक्रम में आपसी परिचय और भाईचारे की भावना साफ झलकी। समाज के लोगों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों की सराहना की और भविष्य में इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *