गिरिडीह में पोषण भी, पढ़ाई भी” योजना के तहत सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण
गिरिडीह में पोषण भी, पढ़ाई भी” योजना के तहत सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह : “पोषण भी, पढ़ाई भी” योजना के तहत मंगलवार को स्थानीय होटल श्याम सरोवर में स्नेह कश्यप, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के निर्देशानुसार तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमुआ और धनवार परियोजना से कुल 70 सेविकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त प्रशिक्षण में अनुज कुमार वर्मा, जिला परियोजना सहायक, पोषण अभियान ने बच्चों के चार प्रमुख अधिकारों – जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार और सहभागिता का अधिकार – पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने पोषण ट्रैकर में लाभुकों का शत-प्रतिशत डाटा इंट्री करने का सख्त निर्देश दिया, ताकि सभी लाभुकों को सभी तरह के लाभ सुनिश्चित किए जा सकें।
पोषण समन्वयक मेरी इहु ने बताया कि सरकार छह वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सेविकाओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा के महत्व को समझाना और उन्हें इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।