गिरिडीह जिले में जून महीने में सड़क हादसों में गई 19 लोगों की जान, सबसे अधिक ब्लैक स्पाट बगोदर में

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त की नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई I
बैठक में जिला सड़क सुरक्षा इम्पलीमेंशन यूनियन गिरिडीह के प्रबंधक वाजिद हसन ने बताया कि गिरिडीह जिले में माह जून में दुर्घटनाओं की संख्या 27 है जिसमे मृतकों की संख्या 19, गंभीर रूप से घायलों की संख्या 14 एवं आंशिक रूप से घायलों की संख्या 23 है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग, झारखण्ड ने गिरिडीह जिले में एनएच पर निम्नांकित स्थानों को ब्लैक स्पाट के रूप में चिन्हित किया है।
बगोदर एनएच.19 पर औरा जीटी रोड, अटका टोली लक्षीबागी, बगोदरडीह ओवरब्रिज के पास,
बगोदर झरी पुल, स्टेट हाइवे 13 जमुआ-कोडरमा रोड पर हीरोडीह, जीटी रोड पर निमियाघाट कलाली मोड़।
उपायुक्त ने ब्लैकस्पट के स्थल पर रम्बल स्ट्रिप, सुरक्षा साइनेज, सड़क चौड़ीकरण, गति नियंत्रण साइनेज लगवाने का निदेश दिया। साथ ही ट्रामा सेंटर एवं एंबुलेंस भी रखने का निदेश दिया। सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि बगोदर में ट्रामा सेंटर बनाया जा रहा है। साथ ही वहां पर एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगा। ट्रामा सेंटर की शुरुआत 15 अगस्त से हो जाएगी I
उपायुक्त के द्वारा चालकों ख़ास कर व्यावसायिक वाहनों के चालक का नेत्र जांच करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया I बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 ने बताया कि, पचंबा पपरवाटांड, टुंडी रोड एवं मुफ्फस्सिल थाना के पास नो एंट्री में व्यवसायिक वाहन का ठहराव है I वहां पर नेत्र जांच किया जा सकता है।
उपायुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि सिविल सर्जन सुबह छह से 9 बजे के बीच में चालकों का नेत्र जांच करवाना सुनिश्चित करेंगे I उपायुक्त ने सिविल सर्जन को मृत्यु वाले दुर्घटनाओं के लिए आपातकालीन चिकित्सा योजना तैयार करने का निदेश दिया। साथ ही निदेश दिया कि थाना प्रभारी रोड एक्सीडेंट रिकार्डिंग फॅार्म की प्रति जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही नियमित रूप से हेलमेट, ट्रिपल लोड एवं ओवरस्पीड की जांच की जाए।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी थाना स्तर, एवं एमवीआइ, सिविल सर्जन, पथ प्रमंडल द्वारा इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस पर अपलोड किया जाता है। इसमें और तेजी लाने की आवश्यकता है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी 2022 से जून 2022 तक विभिन्न मामलों यथा, ट्रिपल लोडिंग, हेलमेट नहीं पहनना, ड्रिंक एंड ड्राइव, सीट बेल्ट रहित के मामलों में 364 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया गया है।
बैठक में सिटी मैनेजर, नगर निगम ने बताया कि नगर निगम द्वारा बस स्टैंड, अग्निशमन कार्यालय के पास, बाभन टोली पानी टंकी के पास एवं हूट्टी बाजार में फुटपाथ विक्रेताओं हेतु वेंडिंग जोन तैयार किया गया है। फुटपाथ विक्रेताओं का निबंधन कराया गया है। उन्हें उपरोक्त जोन में स्थान आवंटित किया जा रहा है I उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि स्वनिधि के लाभुको को भी वेंडिंग जोन में स्थान आवंटित किया जाए।
उपायुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि शिक्षा विभाग एवं सड़क सुरक्षा समिति विद्यालयों में विद्यार्थियों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु अभियान चलाए।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-1, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआइ, सिविल सर्जन, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *