गिरिडीह के डुमरी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

0

गिरिडीह के डुमरी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर कुलगो टोल प्लाजा के पास मंगलवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक चालक युवक की मौत हो गई। साथ ही उस बाइक पर सवार एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर वहां दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी ने आश्वासन देकर जाम हटाया। जाम से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बगोदर थाना क्षेत्र स्थित पोखरिया पंचायत के पोचरी निवासी प्रमोद कुमार महतो और खेतको निवासी सुजीत कुमार बाइक से डुमरी से बगोदर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उसी दिशा की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 19 वर्षीय प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घटना की खबर होते ही बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो घटना स्थल पहुंचे। इसके बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह घटनास्थल पहुंचे । घटना की सूचना पाते ही एसडीपीओ मनोज कुमार, ,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। परंतु जाम कर रहे लोग मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे। अंत में प्रशासन के मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *