कॉमर्स में बीएनएस डीएवी के रीत कसेरा 99 और विज्ञान में फरदीन ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर बनाया रिकार्ड
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।
बीएनएस डीएवी के
रीत कसेरा ने कामर्स में 99 फीसद एवं
मो. फरदीन ने विज्ञान में 97.2 फीसद अंक लाकर रिकार्ड बनाया है।इसी तरह
सीसीएल डीएवी की
सौम्या कुमारी ने विज्ञान में 95.2 फीसद एवं
सृष्टि गुप्ता ने कामर्स में 96 फीसद अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया है।
इसी तरह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
की आकांक्षा रानी ने विज्ञान में 94.4 फीसद एवं रेशम कुमारी ने कामर्स में 91.4 फीसद अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया है।
सुभाष पब्लिक स्कूल की सृष्टि खंडेलवाल ने कामर्स में 92.6 फीसद
एवं राघव मोदी ने विज्ञान में 96.8 फीसद अंक लाकर रिकार्ड बनाया है।