नागरिक संवाद में लोगों ने कहा पर्यावरण बचाना सबकी जिम्मेवारी 

0

नागरिक संवाद में लोगों ने कहा पर्यावरण बचाना सबकी जिम्मेवारी 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : धनबाद नगर निगम के तत्वावधान में लिलौरी मंदिर परिसर में बुधवार को पर्यावरण उत्सव को लेकर नागरिक संवाद का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाना सब की जिम्मेवारी है। झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो ने कहा पर्यावरण बचेगा तब हम सब बचेंगे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील सभी से की। मौके पर राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव, सूर्यदेव मिश्रा, मो अफसर उर्फ छोटू, किस्मत ऋषि, प्रदीप गुप्ता, गुलशन खातून, प्रवीण कुमार, शिखा गुप्ता, शालिनी गुप्ता, उषा पटवा, कंचन चौरसिया, प्रदीप महतो, बबलू मिश्रा, नवदीप गुप्ता, मनजीत दे, मनबोध स्वर्णकार आदि उपस्थित थे। सफल बनाने में निगम के को-ऑर्डिनेटर मालती एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश स्वर्णकार की भूमिका  सराहनीय रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *