मोबाइल चोरी होने पर नंबर ब्लॉक कराने के साथ लिंक्ड बैंक खाते को भी कराएं होल्ड
मोबाइल चोरी होने पर नंबर ब्लॉक कराने के साथ लिंक्ड बैंक खाते को भी कराएं होल्ड
नहीं तो गुम सिम से जुड़ा बैंक खाता भी खाली कर देंगे साइबर अपराधी
डीजे न्यूज, धनबाद : साइबर अपराधी साइबर अपराध के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। अब तक हम मोबाइल फोन चोरी होने या फिर कहीं खो जाने पर अपना नंबर ब्लॉक कर सुरक्षित हो जाते थे। लेकिन, अब वह बात नहीं रही। नंबर ब्लॉक होने के बावजूद साइबर अपराधी अब हमारे बैंक खाते से सारी राशि निकाल ले रहे हैं। धनबाद में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। धनबाद के साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने कहा है कि मोबाइल चोरी होने या गुम होने पर आप अपना नंबर ब्लॉक करने के साथ-साथ लिंक्ड बैंक खाते को भी होल्ड करा दें। तभी बैंक खाते में आपका पैसा सुरक्षित रह सकता है। अन्यथा सिम लगे मोबाइल से साइबर अपराधी आपकी सारी राशि निकाल सकते हैं।
यहां हम आपको बता दें कि मुहल्ले के या फिर ट्रेनों व मॉल में छोटे-छोटे अपराधी सिम लगे मोबाइल चोरी कर रहे हैं। यह मोबाइल साइबर अपराधियों तक पहुंच रहा है। साइबर अपराधी इन चोरों से ऐसे मोबाइल ऊंचे कीमत पर खरीद रहे हैं। सिम लगा चोरी का मोबाइल जो पहले दो से तीन हजार में बिकता था, वह अब सात से आठ हजार रुपये में साइबर अपराधी खरीद रहे हैं।
धनबाद के सरायढेला थाने के निजी चालक पप्पू का मोबाइल खो गया था। उसने तुरंत नंबर अपना ब्लॉक करा दिया था। इसके बावजूद साइबर अपराधियों ने उसके दो बैंक खाते से 2.86 लाख रुपये की निकासी कर ली थी। इसी तरह धनबाद के बरटांड़ निवासी दीपांकर का मोबाइल गुम हो गया था। नंबर ब्लॉक कराने के बावजूद उसके खाते से 58 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। साथ ही उसके खाते से एक लाख रुपये का लोन ले लिया गया।