गिरिडीह के बगोदर में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए दुकान में की फायरिंग
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना अंतर्गत अटका लक्षीबागी स्थित सागर सेल हार्डवेयर दुकान में गुरुवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी। किसी को भी गोली नहीं लगी है। अपराधियों ने किसी को गोली मारने के लिए नहीं बल्कि अपना दबदबा बनाने के लिए फायरिंग की है। फायरिंग से दुकान में रखी फायबर की पानी टंकी व एक कुर्सी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी नितीश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। अपराधियों की धर पकड के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद की है। आपराधियों की शिनाखात के लिए पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।
घटना के वक्त दुकान में मौजूद विवेक कुमार ने बताया कि सीडी डीलक्स बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी पहुंचे। तीनों अपना चेहरा ढंके हुए थे। दुकान पहुंचने पर चार राउंड फायरिंग की। इधरं बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर जानकारी ली। विधायक सिंह ने बताया कि अटका जोन बगोदर,बिष्णुगढ व गोरहर थाना की सीमा से मिलता है। यह इलाका पिछले कई महीनों से लगातार फिरौती व आपराधिक कांडों का केन्द्र बनता जा रहा है। पिछले दिनों आरक्षी अधीक्षक व डीजीपी से बात की थी। इससे आम नागरिकों व व्यवसायियों में दहशत है। उन्होंने सरकार व डीजीपी से मांग की है कि बगोदर, बिष्णुगढ व गोरहर थाना के आस पास मिलाकर मुख्यालय स्तर की टीम मानिटरिंग हो। इससे अपराध पर नियंत्रण लगेगा।