कार्यशैली से प्रभावित होकर समिति को दिया लैपटाॅप

0
IMG_22022022_170021_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज डेस्क : मधुबन शिखरजी की स्वच्छता और शुचिता बरकरार रखने के लिए श्री शिखरजी स्वस्छता समिति बेहतर ढंग से काम कर रही है। समिति का काम सुचारू रूप से चलता रहे इस उद्देश्य के साथ दिल्ली के मितेश जैन ने समिति को एक लैपटाॅप भेंट दिया है।
बताया जाता है कि दिल्ली के मितेश जैन एक वर्ष पूर्व नवगठित श्री स्वच्छता समिति के कार्यों को देख काफी प्रभावित हुए थे। उस समय समिति की ओर से कार्यालय संचालन के लिए उनसे एक लैपटाॅप के सहयोग की मांग की गयी थी। उन्होंने तत्काल सहर्ष स्वीकृति दे दी थी पर कोरोना के कारण अब तक शिखरजी नहीं आ पाये थे। लेकिन जब 22 फरवरी को उनके परिवार से उनके चाचा ससुर एस सी जैन वंदनार्थ शिखरजी पहुंचे तो समिति के लिए मितेश जैन द्वारा प्रदत्त लैपटाॅप लेते हुए आए। लेपटाॅप समिति के अध्यक्ष तेजनारायण मेहता व संरक्षक सुमन कुमार सिन्हा को सौंपा गया। इधर समिति ने श्री जैन के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *