सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों का चुनाव में अहम रोल : नमन प्रियेश लकड़ा
मतदान केंद्रों का करें भौतिक निरीक्षण, सुविधाओं का करें आकलन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा आम निर्वाचन एवं गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए एएमएफ क्रिटिकल/नॉन क्रिटिकल Vulnerability मैपिंग को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में बैठक हुई। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा
ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों का अहम रोल है। उन्होंने सेक्टर – पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया। समन्वय के साथ दायित्वों का निष्पादन करने कहा। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करेंगे। मतदान केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का आंकलन करेंगे। केंद्र में एश्योर्ड आफ मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) का प्रतिवेदन बनाएंगे। इस दौरान वनरेबल मतदान केंद्रों को भी चिन्हित कर वीएम टू–थ्री से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करेंगे। साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नमन प्रियेश लकड़ा ने मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उपायुक्त ने क्रिटिकल और वर्नरबल बूथों के चिन्हितीकरण कार्य पर गति लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बूथों के चिन्हांकन के तय मानको के आधार पर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही बूथों पर एएमएफ के बुनियादी सुविधाओं यथा बिजली, पानी, शौचालय, रैंप की सुविधा को सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी समेत निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।