पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में सीएससी वीएल ई का अहम योगदान: डीडीसी

0
IMG-20240708-WA0063

पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में सीएससी वीएल ई का अहम योगदान: डीडीसी 

डीजे न्यूज, धनबाद : डिजिटल पंचायत योजना के तहत चयनित वीएल ई का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को न्यू टाउन हॉल में‌ किया गया।

पंचायती राज विभाग झारखंड के निदेश के आलोक में आयोजित शिविर का उदघाटन डीडीसी सादात अनवर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बावरी, डीपीएम पंचायती राज मो. तौहीद आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीडीसी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में सीएससी वीएलई का अहम योगदान है। सभी डिजीग्राम वीएलई प्रतिदिन पंचायत भवन से ही सीएससी का संचालन अनिवार्य रूप से करें एवं ग्रामीणों को सभी तरह की ई सेवाएं पंचायत भवन से प्रदान करें। सरकार की बहुत सारी योजनाओं को सीएससी के माध्यम से दिया जा रहा है, आगे भी बहुत सारी नई सेवाओं को सीएससी वीएलई के माध्यम से प्रदान किया जाएगा ताकि आम लोगों को ब्लॉक और जिला का चक्कर न लगाना पड़े।

==सात सत्रों का किया गया आयोजन: सात सत्रों में चली शिविर की शुरुआत डीपीएम ई० पंचायत मो तौहीद आलम ने प्रतिभागियों के स्वागत के पश्चात   मास्टर ट्रेनर  राजू कुमार डीजीग्राम ट्रेनर और जिला प्रभारी डीजीग्राम सरफराज अंसारी, सीएससी जिला प्रबंधक  सुनील कुमार  और अंजर हुसैन अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षण में सीएससी संचालकों को मनरेगा योजना, पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल,   ग्राम पंचायत विकास योजना , ग्राम स्वराज पोर्टल एवं अन्य सेवायें पर ग्राम पंचायत स्तर पर वी०एल०ई० द्वारा किया जाने वाले कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी ग ई। प्रशिक्षण में सरफराज अंसारी डीजीग्राम जिला  प्रभारी, सभी प्रखंड के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक पंचायती राज सहित सभी 256 डिजिटल पंचायत योजनान्तर्गत चयनित वी०एल०ई० उपस्थित थें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *