बिना परिवहन चालान अवैध बालू लदा हाइवा व ट्रेक्टर जब्त
बिना परिवहन चालान अवैध बालू लदा हाइवा व ट्रैक्टर जब्त
डीजे न्यूज, धनबाद: अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध गोविंदपुर एवं पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में शनिवार रात अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के मोहन पेट्रोल पम्प के पास एक बिना नंबर प्लेट के बालू लदा लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर तथा पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र के पोखरिया चौक के पास एक बालू लदा हाईवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 सी.एम. 3992 है को जब्त किया गया। दोनों वाहन से बिना चालान के अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा था। मामले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों वाहनों के चालक जांच दल को देखकर भाग निकले। जांच दल में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, बसंत उरांव, विजय करमाली, सुमित प्रसाद एवं आवंटित सशस्त्र बल शामिल थे।