चोरी के वाहनों को टेंपरिंग कर करते थे अवैध शराब व मवेशी का कारोबार

0
IMG-20240626-WA0036

चोरी के वाहनों को टेंपरिंग कर करते थे अवैध शराब व मवेशी का कारोबार

चोरी की स्कार्पियो व सूमो विक्टा बरामद 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : वाहनों की चोरी करते हुए उसकी टेंपरिंग कर अवैध रूप से मवेशी और शराब का कारोबार करने वालों पर गिरिडीह पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी है। बुधवार को गिरिडीह पुलिस ने एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में शहर के पहाड़ीडीह के पास से दो वाहनों को जब्त किया है। बताते हैं कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली कि चोरी के वाहनों जिसका नम्बर प्लेट व रंग बदल दिया गया है पहाड़ीडीह के नीचे खड़ा है। इसके बाद एसपी ने सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में छापामारी करवाई। जहाँ से पुलिस ने पहाड़ीडीह नीचे मोहल्ला से एक सफेद रंग की टाटा सूमो विक्टा संख्या जेएच 15 जी 3231 और सफेद रंग का स्कार्पियो संख्या एचआर 38एम 8212 को जब्त करते हुए कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस को मिली जानकारी और अनुसंधान के अनुसार पचंबा थाना क्षेत्र के तौफीक अंसारी, शीनू शा, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मो राजन अंसारी और नगर थाना क्षेत्र के राहुल कुरेशी वाहनों की चोरी करते हुए उसकी टेम्परिग करते हैं और उंक्त वाहनों से अवैध शराब और मवेशी की ढुलाई करते है। इधर पुलिस ने मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 210/2024 दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ले छापामारी शुरू कर दी है। इस विशेष टीम में सदर एसडीपीओ विनोद रवानी , नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सत्येंद्र पाल समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *