अवैध कोयला खनन से स्कूल और अस्पताल में दरार, भड़के ग्रामीणों ने खंता संचालकों पर प्राथमिकी का दबाव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सीसीएल बनियाडीह क्षेत्र के अकदोनी खुर्द मोहली टोला में हो रहे कोयला उत्खनन से वहां चल रहे प्राथमिक विद्यालय एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में दरार पड़ गई है।
साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से बने घरों के जमींदोज होने का खतरा बढ़ गया है। दरार पड़ने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे व शिक्षक दहशत में हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरोना तस्करी कर रहे लोगों को पकड़ा भी है। महिलाएं भी खुलकर विरोध कर रही हैं।
दर्जनों ग्रामीणों ने इस संबंध में सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन देकर सात कोयला तस्करों की सूची दी है। साथ ही सातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने एवं तत्काल अवैध खनन बंद कराने की मांग की है। ग्रामीणों के समर्थन में झामुमो भी खड़ा है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के ठीक बगल में कोयला का दो अवैध खंता चल रहा है।