सरिया के केशवारी से अवैध कोयला लदा पिकअप वैन जब्त

0
IMG-20240229-WA0006

सरिया के केशवारी से अवैध कोयला लदा पिकअप वैन जब्त 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धन्नजय राम को गुप्त सूचना मिली कि सरिया थाना क्षेत्र ग्राम बेहराटांड़ के रास्ते से ग्राम केशवारी के तरफ से एक पिकअप वैन में अवैध कोयला लदा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सरिया थाना प्रभारी को कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह एवं रात्रि गश्ती के पदाधिकारी पुअनि ओवेनडन लकड़ा सशस्त्र बल के साथ केशवारी गांव पहुंचे। वहां से आगे करीब 500 मीटर की दूरी पर पुलिस वाहन को देख एक पिकअप वैन को चालक खड़ा कर भाग निकला। जब सशस्त्र बल के मदद से उक्त वाहन को चेक किया तो उसमें प्लास्टिक के बोरा में कच्चा कोयला लोड था। सशस्त्र बल के मदद से सभी कच्चा कोयला बोरा की गिनती की गई।

उसमें 100 बोरा कच्चा कोयला बजन करीब 03 टन पाया। विधिवत जप्ती सूची तौयार कर उक्त वाहन WB41D 5816 को कोयला सहित जब्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में रखा गया। उक्त घटना से संबंधित सरिया थाना कांड संख्या 56/2024, दिनांक- 29/02/2024, धारा-414/34 भा0द0वि0 एवं 30 (11) कोल माइन्स एक्ट दर्ज किया गया।

रात्रि गश्ती एवं छापामारी टीम में हवलदार रामविलास रजक

एवं आ 0705 हदिश अंसारी भी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *