एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बिखरेंगे तो लूटे जायेंगे : बाबूलाल 

0
IMG-20241117-WA0233

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बिखरेंगे तो लूटे जायेंगे : बाबूलाल 

डीजे न्यूज, धनवार, गिरिडीह : धनवार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी और झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, यदि बिखरेंगे तो फिर लूटे जायेंगे और लूटने वाले अपनी महफिल सजाएंगे।”

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता पिछले 5 वर्षों से गैर जिम्मेदार सरकार से त्रस्त हो चुकी है। गठबंधन सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार की घटनाओं पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है और अंतिम समय में प्रलोभन के रूप में महिलाओं को दी जाने वाली “मैया सम्मान योजना” का बखान कर रही है।

उन्होंने सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के घर 550 करोड़ और मंत्री आलमगीर आलम के घर से 350 करोड़ नगद में पाया गया है, जो राज्य की नहीं बल्कि नेताओं की तिजोरी के विकास को दर्शाता है। जनसंपर्क अभियान के दौरान बाबूलाल मरांडी ने तिसरी से शुरू कर भंडारी, जोगियापहरी, गादी, दोमहन, खरखरी पंचायत होते हुए भाजपा में शामिल हुए निरंजन राय के पैतृक आवास पपीलो तक का दौरा किया। उन्होंने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित निरंजन राय के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “हमें एकजुट होकर रहना है क्योंकि हमारा मकसद राज्य और देश के कल्याण से जुड़ा है। हमें एक परिवार की तरह साथ रहना होगा और सभी शिकवा शिकायतों को दूर करते हुए आगामी 20 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करना होगा।”

जनसंपर्क के दौरान, गावां प्रखंड के जमडार में लोगों से पुनः जीत की अपील करते हुए बाबूलाल ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर स्वाबलंबी बनाने पर जोर दिया जाएगा। विस्थापन से पूर्व पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी और एक सशक्त और समृद्ध झारखंड के निर्माण में सभी वर्गों का सलाह और सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने घोषणा की कि किसान भाइयों के लिए एक आयोग बनाकर सभी व्यवस्थाएं सुलभ तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी। सिंचाई क्षेत्र को तीन गुणा बढ़ाया जाएगा और कृषि आशीर्वाद योजना के तहत प्रति एकड़ ₹5000 रूपये किसानों को दिया जाएगा। फूलो झानो पढ़ो बिटिया योजना के तहत गरीब पिछड़ों की प्रत्येक बेटियों को केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त में कराई जाएगी। राज्य सरकार प्रति सिलेंडर ₹500 रूपये में गैस उपलब्ध कराएगी और साल के दो सिलेंडर मुफ्त में देगी।

राज्य की जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए 181 सीएम संवाद हेल्पलाइन पुनः बहाल की जाएगी ताकि जनता का सीधा संवाद मुख्यमंत्री से हो सके और समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

धनवार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों, शक्तिकेंद्रों और पंचायतों में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह छोटी-बड़ी बैठकें और जनसंपर्क अभियान जारी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *