विधायकों ने बनाया दबाव तो मुआवजा भुगतान का निर्देश

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को भू-अर्जन/राजस्व के अंतर्गत हजारीबाग रोड ( सरिया ) केशवारी स्टेशन के बीच आरओबी पहुंच पथ सहित निर्माण कार्य परियोजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
मौजा – बड़की सरिया , अंचल – सरिया में ROB निर्माण हेतु सरकारी भूमि पर अवस्थित 233 संरचनाओं के 206 प्रभावित व्याक्तियों के मुआवजा भुगतान पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विचारोपरान्त सरकारी भूमि पर अवस्थित संरचनाओं के प्रभावित व्यक्तियों को राशि भुगतान हेतु DFCCIL से नीतिगत प्रस्ताव की मांग किये जाने का निर्णय लिया गया। मंत्री जग्रनाथ महतो एवं विधायक, बगोदर, गाण्डेय तथा गिरिडीह द्वारा DFCCIL के स्तर से रेलवे लाईन के किनारे Fencing किये जाने पर आपत्ति प्रकट की गयी। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि Fencing करने के पूर्व समुचित जांचोंपरान्त वैकल्पिक व्यवस्था कर Fencing का कार्य किया जाय। डुमरी अंचल के मौजा – मधवाडीह , रामनगर , कोरियाडीह के मुआवजा भुगतान तथा सरकारी भूमि के हस्तांतरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जगरनाथ महतो, मंत्री, शिक्षा व साक्षरता मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार, विधायक गिरिडीह, विधायक बगोदर, विधायक गांडेय, उपायुक्त, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, गिरिडीह, कोडरमा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *