गोदाम से अगर सामान निकला और डीलर तक नहीं पहुंचा तो होगी प्राथमिकी : कमलेंद्र

0
IMG-20231103-WA0040

गोदाम से अगर सामान निकला और डीलर तक नहीं पहुंचा तो होगी प्राथमिकी : कमलेंद्र

जमुआ के नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के रूप में बीडीओ ने लिया प्रभार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के सभी उपभोक्ताओं को ससमय मिले राशन किरासन, इसमे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें जमुआ के बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार लेने के पश्चात शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से कहीं।
उन्होंने कहा कि गोदाम से अगर राशन निकला है ऒर डीलर तक सामान नही पहुँचा तो सीधे प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
जानकारी के मुताबिक उपायुक्त ने एक पत्र निर्गत कर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में शुक्रवार को जमुआ के एमओ देवलाल रजवार ने जमुआ बीडीओ को एमओ का पदभार सौंप दिया।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात बीडीओ सिन्हा ने कहा कि जमुआ एक बड़ा प्रखंड है। यहां का यह पद चुनौती से भरा है। मेरा यह प्रयास रहेगा कि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। सभी का कार्य समय पर हो। अगर किसी को कोई परेशानी है तो वह स्वयं हमसे आकर मिले।
उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के डीलरों को चेताया कि उपभोक्ताओं द्वारा किसी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीलरों से उपभोक्ताओं को ससमय
राशन देने का निर्देश दिया है। कहा कि महीने में कम से कम 95 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण हर हाल में कराना सुनिश्चित करें। वितरण से पहले उपभोक्ताओं को सूचना दें, फिर खाद्यान्न वितरण करें। डीलरों को शीघ्र अपने अपने दुकानों में सूचना पंजी, भण्डार पंजी, दीवार लेखन, उठाव एवं वितरण पंजी आदि अद्यतन रखने का निर्देश दिया। कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर उपरोक्त पंजी एवं अन्य सुविधाएं नहीं दिखी तो संबंधित डीलरों पर कार्यवाई की जाएगी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो, सुखदेव यादव, डीलर वकील विश्वकर्मा, सुरेन्द्र वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *