संविधान से किया छेड़छाड़ तो मणिपुर से भी भयावह स्थिति होगी : कल्पना
संविधान से किया छेड़छाड़ तो मणिपुर से भी भयावह स्थिति होगी : कल्पना
कभी संथाली तो कभी हिंदी में बोल गुरूजी की बहू ने समर्थकों से जोड़ा भावनात्मक रिश्ता
गुरुजी के बेटे को जेल भेजकर झामुमो को समाप्त करने की मंशा नहीं होगी सफल : मथुरा
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आइएनडीआई के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में रविवार को टुंडी हाई स्कूल मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। इस जनसभा में कल्पना सोरेन को देखने और सुनने हजारों समर्थक टुंडी व पूर्वी टुंडी के विभिन्न इलाकों से पहुंचे थे। कल्पना ने कभी संथाली तो कभी हिंदी में संबोधन कर लोगों के साथ भावनात्मक रिश्ता कायम करने की भी कोशिश की। साथ ही जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा के नारे भी जमकर लोगों से लगवाए। अपने ससुर दिशोम गुरू शिबू सोरेन की राजनीतिक जन्मभूमि टुंडी में पहली बार कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित किया। कल्पना के संबोधन से लोग काफी प्रभावित थे। आदिवासी समाज के लोग गुरूजी की बहू की एक झलक पाने को लालायित थे। कल्पना की यह सभा निश्चित रूप से झामुमो प्रत्याशी मथुरा महतो के लिए असरदार रही।
कल्पना सोरेन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के संविधान को बदलने की प्रयास में लगी है। धर्म के नाम पर भेदभाव व अफवाह के बल पर लोगों को भ्रमित कर चुनाव जीतने की साजिश हो रही है परन्तु देश की जनता सब समझ चुकी है। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी भरी लहजे में कहा कि यदि संविधान से छेड़छाड़ की गई तो झारखंड में मणिपुर से भी अधिक स्थिति भयावह हो सकती है। कल्पना सोरेन ने भाजपा को आदिवासी, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक विरोधी बताया।
कहा कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को षड्यंत्र के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजा है जिसका बदला यहां की जनता लोकसभा के इस चुनाव में आइएनडीआई प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर लेगी। सोरेन ने दावा किया है की इस बार दिल्ली में आइएनडीआई की सरकार बनेगी। इसके अलावे श्रीमती सोरेन ने हेमंत सरकार के कार्यकाल में सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास जैसी कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए हेमंत सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। इस मौके पर टुंडी के विधायक व प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि दिशोम गुरु ने अपने खून पसीने से झामुमो को सींचा है। उसके बेटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोरेन को जेल भेजकर पार्टी को समाप्त करने करने की जो मंशा है ओ कभी पूर्ण नहीं होगा। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने मोर्चा संभालकर पार्टी के संगठन को और मजबूत कर रही है। सभा को कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, युवा नेता दिनेश महतो, डान अहमद, रतिलाल टुडू, इंद्रलाल बास्की, धरनीधर मंडल, रमेश टुडू, मीणा हेमब्रम, नीलम मिश्रा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोलिन बास्की एवं संचालन मन्नु आलम ने किया। इस अवसर पर फुलचंद किस्कू, सुमन मिश्रा, कामेश्वर प्रसाद सिंह, बाबा मनीर मस्तान, खुदीराम पंडित, महादेव कुमार, अजीमुद्दीन अंसारी समेत दर्जनों झामुमो नेता मौजूद थे।