मौका मिला तो बाघमारा से गुंडाराज समाप्त करेंगे:सूरज महतो

0
IMG-20240728-WA0018

मौका मिला तो बाघमारा से गुंडाराज समाप्त करेंगे:सूरज महतो

जनशक्ति दल का स्थापना दिवस 30 जुलाई को

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : 30 जुलाई 2023 को जनशक्ति दल की नींव रखी ग ई थी। एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कांको स्थित प्रधान कार्यालय में 30 जुलाई को स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। उक्त बातें दल के सुप्रीमो सूरज महतो ने रविवार को पत्रकारों से कहीं। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि 10 वर्षों तक जलमंत्री रहे फिर भी बाघमारा की जनता पेयजल के लिए तरस रही है। बाघमारा की जनता ने जिन्हें तीन बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है वह जनता के बीच कभी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि मौका मिला तो बाघमारा से संपूर्ण गुंडाराज समाप्त करेंगे। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ेंगे। बलराम महतो, सुरेश सिंह, मनोज महतो, महादेव दास, देबू सिंह, सुरेश महतो, संजय अग्रवाल, कुणाल कुमार, सतीश शर्मा, सुलतान, अफरोज, प्रवीण शर्मा, सुबोध कुमार, दीपक शर्मा , अताउल रहमत, सम्पू पांडे, रवींद्र रजवार, राजकुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *