शिक्षा विभाग एमएसीपी का भेजे प्रस्ताव तो तत्काल देंगे स्वीकृति : वित्त मंत्री
शिक्षा विभाग एमएसीपी का भेजे प्रस्ताव तो तत्काल देंगे स्वीकृति : वित्त मंत्री
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में रामेश्वर उरांव ने की घोषणा
डीजे न्यूज, लोहरदगा :
एमएसीपी, छठा वेतन विसंगति की मांग पर सहयोग करने के लिए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी के नेतृत्व और लोहरदग्गा जिला अध्यक्ष मणि उरांव के मार्गदर्शन में बुधवार को लोहरदगा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मिला।
वित्त मंत्री ने एमएसीपी पर सकारात्मक और सहयोगात्मक रुख प्रदर्शित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग से प्रस्ताव आने पर वित विभाग से अप्रूवल दे देंगे।
छठे वेतन विसंगति को वित विभाग स्तर से दूर करने की भी बात कही।
वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी , कोषाध्यक्ष संतोष कुमार , रांची जिला अध्यक्ष सलीम सहाय तिग्गा, लोहरदगा जिला अध्यक्ष मणि उरांव, महासचिव शंभू कुमार शर्मा, कार्यालय सचिव विजय कुमार, तबारक अंसारी, सगीर अंसारी, शौकत अंसारी मौजूद थे।