ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर इसीआरकेयू ने गोमो में किया किया प्रदर्शन

0
IMG-20240712-WA0047

ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर इसीआरकेयू ने गोमो में किया किया प्रदर्शन

डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : गोमो रेल नगरी में इस्ट सेंट्रल रेल कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को न्यू पेंशन स्कीम हटाने की मांग को लेकर यूनियन के सदस्यों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

गोमो शाखा से जुड़े दर्जनों सदस्यों ने झंडा तथा बैनर लेकर जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर यूनियन दो बार रेल हड़ताल कर चुकी है। भारत सरकार ने मांग नहीं मानी तो फिर से एक बार रेल हड़ताल की जाएगी ।

जुलूस में यूनियन के पीके सिन्हा, रूपेश कुमार, डीसी यादव, एके भगत, एसएन झा, डी घोष, सतीश कुमार, आर कच्छप, अश्वनी कुमार, सन्तोष, बीके झा, सुधीर कुमार, आर ई राय, कमलेश कुमार, समेत यूनियन दर्जनों सदस्य शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *