सोमवार से चलेगा #Iam Verified Voter अभियान

0
IMG-20240302-WA0008

सोमवार से चलेगा #Iam Verified Voter अभियान

मतदान केंद्र में निबंधन नहीं होने से वोट डालने से वंचित न रहे कोई मतदाता : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चार मार्च से सोशल मीडिया के माध्यम से #lamVerifiedVoter अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए मतदाताओं के बीच तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है। विगत चुनावों में कहीं-कही से ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं कि कोई मतदाता अपना फोटो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) लेकर मतदान करने जाते हैं, लेकिन मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण वह मतदान करने से वंचित रह जाते हैं। आगामी लोकसभा आम चुनाव में ऐसी एक भी घटना न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से #Iam Verified Voter अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदाता से यह अपील की जाय कि वे अपना नाम मतदान केंद्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाइन Voter Helpline App या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित करने हेतु जानकारी देते हुए प्रेरित किया जाय। इसके साथ ही जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक Voter Helpline App डाउनलोड करवाने के लिए अभियान चलाया जाय। साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया जाय कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहती है।

सभी मतदाताओं से मतदाता सूची अथवा ऑनलाइन नाम जांच करने के उपरान्त संतुष्ट होने पर मतदाता सूची/Voter Information Slip की प्रति के साथ सेल्फी/फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म यथा Facebook/Twitter/Instagram आदि पर हैशटैग #lam Verified Voter का उपयोग करते हुए पोस्ट करने की अपील की जाय। इसके साथ ही चार मार्च को सभी मतदान केंद्रों पर अंतिम प्रकाशित मतदाता की प्रति एवं प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के साथ बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय, ताकि वे आम नागरिकों को उक्त अभियान के बारे में बता सके एवं आवश्यकता पड़ने पर मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु आम नागरिकों से भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त कर सकें। साथ ही सभी नागरिकों को Voter Helpline App के बारे में जानकारी देते हुए उक्त एप को डाउनलॉड करते हुए उन्हें प्रेरित करते हुए अपेक्षित सहयोग किया जाय।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *