मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने को चलेगा मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर

0
IMG-20240503-WA0068

मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने को चलेगा मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर

डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा आम निर्वाचन में सभी निर्वाचकों को मतदान करने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम 7 मई की शाम 6 से 8 बजे तक सभी सोशल मीडिया पर संचालित किया जाना है। इसके निमित्त शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में धनबाद जिला के विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस दिन विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां होंगी, जिसका फोटो-वीडियो ट्विटर, फेसबुक, इंस्टग्राम और यूट्यूब पर हैशटैग के साथ अपलोड किया जाएगा। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर गठित बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक होगी एवं मतदाता शपथ भी दिलायी जाएगी। उसे धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी के एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब हैण्डल्स पर टैग करें। फोटो व वीडियो राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भी टैग करें। उन्होंने विद्यालयों, महाविद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से वहां के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक को भी जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्हीने कहा कि शहरी क्षेत्रों में उदासीनता को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा स्वीप एक्टिविटी किया जाए। जिससे अधिकाधिक संख्या में लोगों को जागरूक कर उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सकें। सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थानों में क्विज प्रतियोगिता, पेंटिग, बैज, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं अन्य जागरुकता कार्यक्रम के अलावा बैग की बैठक, वीएएफ बैठक की वीडियो, क्षेत्रीय भाषा में जागरूकता, मतदाता प्रतिज्ञा आदि कार्यक्रमों को संचालित कर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैशटैग के साथ अपलोड करें। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी को जिले के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डिस्ट्रिक्ट आईकॉन और पीडब्ल्यूडी आईकॉन की वोट अपील आदि को रिकॉर्ड कर उसका सोशल मीडिया साइट्स पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। जिससे कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकें। सोशल मीडिया कैंपेन को सफल बनाने के लिए सभी की भूमिका अहम है। वहीं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं सोशल मीडिया पर क्रिएटिव मतदाता जागरूकता गतिविधियों को पोस्ट करने वाले आमजनों के मनोबल को बढ़ाने हेतु उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *