मैने किया मतदान, आप भी कीजिएगा : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20240516-WA0408

मैने किया मतदान, आप भी कीजिएगा : नमन प्रियेश लकड़ा

गिरिडीह के उपायुक्त ने रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए पोस्टल बैलेट से डाला वोट

गिरिडीह में पोस्टल बैलेट से 13 हजार से ज्यादा वोटर डालेंगे वोट
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को रांची लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए गिरिडीह समाहरणालय के फैसिलिएशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सेवा से जुड़े हुए लोग, मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मी, सेक्टर/पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिले में लगभग 13 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं का फॉर्म जेनरेट हुआ है। जिसमें लगातार लोगों के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी होम वोटिंग सुविधा की भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि होम वोटिंग के जरिए दिव्यांग, 85 प्लस बुजुर्ग तथा असक्षम मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहें ( No Voter’s to be left behind), कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं, वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आमजनों से अपील की है कि आप सभी भी अपने निर्धारित तिथि और मतदान केंद्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में जुड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का एक और सरल और सुरक्षित तरीका प्रदान किया गया है। इस अद्भुत पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने में सामर्थ्य प्राप्त होती है और लोकतंत्र को मजबूती से गति मिलती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मताधिकार के प्रयोग से हमारा लोकतंत्र मजबूत और सशक्त होगा। पोस्टल बैलेट नागरिकों के मताधिकारों को संरक्षित करने और उनके सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए इसलिए हर उचित व्यवस्थाएं की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि 05-कोडरमा, 06 गिरिडीह एवं 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और 20 मई और 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, आईटी एसिस्टेंस, कल्याण विभाग समेत कई अन्य अधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *