साइबर अपराध के गढ़ जामताड़ा का हूं, मुझे मालूम है वे कैसे देते हैं इस अपराध को अंजाम : डीएसपी संदीप गुप्ता
साइबर अपराध के गढ़ जामताड़ा का हूं, मुझे मालूम है वे कैसे देते हैं इस अपराध को अंजाम : डीएसपी संदीप गुप्ता
पूर्वी टुंडी में साइबर अपराध रोकना मेरी प्राथमिकता
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : थाना परिसर पूर्वी टुंडी में जनसहयोग समिति की बैठक पुलिस प्रशासन और आम जनता के साथ रविवार को आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित डीएसपी-टू मुख्यालय संदीप कुमार गुप्ता ने आगामी लोकसभा चुनाव के साथ साथ आनेवाले पर्व त्योहारों में आम नागरिकों से सहयोग की अपील की।डीएसपी ने कहा कि पूर्वी टुंडी में बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। कारण मैं साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा का रहने वाला हूँ। वे किस प्रकार इस अपराध को अंजाम देते हैं इसे मैं अच्छी तरह से वाकिफ हूँ। नवपदस्थापित थानेदार मदन चौधरी ने शांतिपूर्ण तरीके से थाना संचालन करने का वादा किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य जेबा मरांडी, मुखिया ऐनुल हक, बिपिन दाँ, संतलाल बाबा, काजल कुमार, मंजूर मंडल, दिनेश रजक, ऐनुल अंसारी, गिरिलाल किस्कू, अजीत मिश्रा, मनोज महतो समेत ग्राम रक्षा दल के सभी सदस्य मौजूद थे।