हैदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल के परिचालन का किया गया विस्तार 

0

हैदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल के परिचालन का किया गया विस्तार 

 डीजे न्यूज, धनबाद: यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु गाड़ी संख्या 07051 / 07052 हैदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया गया है। देखिए विवरण :-

क्र.सं.ट्रेन सं.ट्रेन का नामपरिचालन का दिनविस्तारित तिथि

1.07051हैदराबाद- रक्सौल स्पेशल शनिवार04.01.25 से 29.03.25 तक ।

2.07052रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल मंगलवार07.01.25 से 01.04.25 तक ।

 

उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 07051/ 07052 हैदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *