हुसैन अंसारी पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल, सौंपा ज्ञापन

0
Untitled

धनबाद : गोविंदपुर पुलिस के द्वारा हुसैन अंसारी पिटाई के मामले में धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक आवास में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणें ने ज्ञापन सौंपकर गोविंदपुर पुलिस की ऊपर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में मो. हाजी मोफीजुद्दीन अंसारी ने बताया की वे अपने घर की ढलाई करने के बाद अपनी गाड़ी से खाना खाने ईस्ट इंडिया मोड़ मंडल होटल जा रहे थे एक बोलेरो में सवार सिविल ड्रेस में चार-पांच लोग मेरे पुत्र के गाड़ी को ओवरटेक कर खड़ा कर दिया। उसी बीच तीन-चार लोग सिविल ड्रेस में पूछने लगे कि इतनी रात कहां से आ रहा है। साथ ही गंदी-गंदी गालियों का प्रयोग करते हुए गाड़ी से खींच कर उतार दिया तथा नाम पता पूछने लगे। मेरे पुत्र ने जब पूछा कि कि आप लोग कौन हैं और मेरे साथ इस तरह अभद्र व्यवहार क्यों कर रहे हैं तो वे मेरे पुत्र को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि इतनी रात में कौन होटल खोला है। कहते हैं कि मेरे पुत्र बी टेक इंजीनियर के साथ मेरे साला का पुत्र भी था। पर उन लोगों ने बिना कहे सुने अचानक मारना शुरू कर दिया। गोविंदपुर थाना के सब इंस्पेक्टर नंदू पाल विक्रम सिंह तथा चार पांच अन्य पदाधिकारी मारते मारते बेटे को रोड में पटक दिया तथा बेहोशी की हालत में थाना ले आए। गोविंदपुर पुलिस ने मेरे पुत्र के ऊपर लात-घुंसा, बंदूक कुंदा से खूब पीटा है। पुलिस की मार से दाहिना आंख लाल हो कर फूल गयी है जिससे वह देख नहीं पा रहा है। इसी मामले को लेकर बुधवार को दुमदुमि पंचायत मुखिया पति जमरुद्दीन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष झामुमो अख्तर हुसैन अंसारी, जिला परिषद् मन्नान भाई, मोईन अंसारी जिला कांग्रेस महासचिव, मुखिया संघ के अध्यक्ष मोविन अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *