मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के शत प्रतिशत प्रस्ताव स्वीकृत

0
IMG-20240716-WA0026

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के शत प्रतिशत प्रस्ताव स्वीकृत

डीजे न्यूज, धनबाद: उप विकास आयुक्त सादात अनवर की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024 – 25  में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन, कब्रिस्तान के संरक्षण एवं विकास के लिए स्थल चयन, कल्याण विभाग द्वारा नए छात्रावास निर्माण के लिए प्राप्त प्रस्ताव तथा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लिए 46 प्रस्ताव प्राप्त हुए है। बैठक में शत प्रतिशत प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। इसमें बकरी पालन के 28, सुकर पालन के 11, बत्तख चूजा पालन के 3, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट पालन एवं बॉयलर कुक्कुट पालन के दो-दो प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए 19 अभिलेख प्राप्त हुए। जिसे स्थल चयन करने के लिए विभाग को भेजना था। लेकिन सदस्यों ने कहा कि अन्य प्रस्ताव भी अंचल कार्यालय एवं भवन प्रमंडल में लंबित है। उन सभी प्रस्ताव के प्राप्त होने के बाद अगली बैठक में इस पर निर्णय लिया जाए। नए छात्रावास निर्माण को लेकर टुंडी, बाघमारा व तोपचांची से प्रस्ताव प्राप्त हुए। जिसमें तोपचांची के मान्यता प्राप्त उम्मे सलमा उर्दू बालिका उच्च विद्यालय के प्रस्ताव को विभाग से दिशा निर्देश मांगने के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त प्रस्ताव को पारित करने के लिए भी बैठक की गई। जिसमें वैसे सभी स्थान जहां 25% अल्पसंख्यक आबादी है और जहां पिछड़ापन देश के औसत मानक से कम है, का सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी से सर्वे कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता  विनोद कुमार, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज़ अहमद, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, पशुपालन पदाधिकारी के अलावा विधायक के प्रतिनिधि, जिला परिषद के सदस्य, अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *