आधार कार्ड में सुधार सहित चार योजना के शत प्रतिशत आवेदन निष्पादित

0
Screenshot_20240812_180159_Gallery

आधार कार्ड में सुधार सहित चार योजना के शत प्रतिशत आवेदन निष्पादित

डीजे न्यूज, धनबाद: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंगलवार को आधार कार्ड में सुधार, जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र के शत प्रतिशत आवेदन निष्पादित किए गए। वहीं शिविरों में 688 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविरों में 3303 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें फोकस स्कीम के 1996 आवेदनों में 94 तथा बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 910 में 277 आवेदन निष्पादित किए गए। वहीं 196 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविरों में विभिन्न प्रकार की 121 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया। जबकि 497 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में है।

==राज्य सरकार की फोकस स्कीम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 113, अबुआ आवास के 1691, सर्वजन पेंशन 59, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 110, जाति प्रमाण पत्र के 13, आवासीय 4 व आय प्रमाण पत्र के 6 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें सर्वजन पेंशन के 26, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 45 तथा जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र के शत प्रतिशत आवेदन निष्पादित किए गए।

=°वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में वृद्धा पेंशन के 31, विधवा पेंशन 3, दिव्यांगजन पेंशन 3 तथा 873 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें विभिन्न पेंशन योजना के 12 तथा 265 अन्य आवेदन निष्पादित किए गए।

==शिकायत निवारण के लिए प्राप्त 201 में 121 आवेदन निष्पादित किए गए। इसमें आधार कार्ड में सुधार के 69 में 69, राशनकार्ड में सुधार के 124 में 52 आवेदन निष्पादित किए गए। जबकि राजस्व अभिलेखों में सुधार के 7 तथा बिजली बिल से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ। शिविरों के दौरान ऑन द स्पॉट 196 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *