अंगारपथरा में भारी मात्रा में कोयला बरामद
अंगारपथरा में भारी मात्रा में कोयला बरामद
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सीआइएस एफ तथा बीसीसीएल कोयला भवन की टीम ने संयुक्त रूप से शुक्रवार देर रात अंगारपथरा के कांटापहाड़ी में छापामारी किया। इस दौरान टीम ने 35 टन अवैध कोयला जब्त किया है। जब्त कोयला को बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया है। इस बाबत सीआइएसएफ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की है। धंधेबाजों ने परियोजना के ऊपर काली मंदिर के समीप सीमेंट की बोरियों में कोयला जमाकर रखा था, जिसे रात के अंधेरे में ट्रक के माध्यम से गंतव्य भेजने की योजना थी। बता दें कि अंगारपथरा ओपी क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सीआइएस एफ व पुलिस ने कुछ माह पहले भी कांटापहाड़ी में छापेमारी किया था। वही अंगारपथरा ओपी प्रभारी विशाल दास विधाता ने बताया कि शक के आधार पर एक खाली ट्रक को पकड़ा है। इसकी जांच चल रही है कि ट्रक अवैध कोयला कारोबार मे संलिप्त है या नही। बीसीसीएल या सीआइएसएफ के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।