जेएलकेएम नेता अखलाक अंसारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम का भारी विरोध, विस्फोटक स्थिति देख पुलिस बैरंग लौटी
जेएलकेएम नेता अखलाक अंसारी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम का भारी विरोध, विस्फोटक स्थिति देख पुलिस बैरंग लौटी
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : परासी स्थित केजी स्पिरिट एलएलपी फैक्ट्री में उपद्रव मचाने मामले में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने गई गोविंदपुर पुलिस को मंगलवार शाम ग्रामीणों ने घेरकर भारी विरोध किया। बताया जाता है कि पुलिस जेएलकेएम नेता अखलाक अंसारी तथा दूसरे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। कुछ लोगों को नोटिस देने की भी योजना थी। पुलिस गाड़ी देखकर ग्रामीण एकजुट हो गए तथा पुलिस के खिलाफ गाली- गलौज और नारेबाजी करने लगे।
ग्रामीणों का उग्र तेवर देकर देख कर छापेमारी करने पहुंची गोविंदपुर पुलिस टीम बैरंग वापस लौट गई। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एक शंकर कामती ने कानून हाथ में लेकर हो हंगामा करने वाले एवं फैक्ट्री को बंद करने की साजिश रचने वाले अभियुक्तो को गिरफ्तार करने का निर्देश गोविंदपुर थानेदार को दिया था। इसके बाद गोविंदपुर थाना की पुलिस टीम गांव में पहुंची । पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गए और एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे। उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ गाली गलौज भी की और सभी एकजुट होकर हो हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस ने गांव छोड़ने में ही भलाई समझी ।