हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर में ठहराव

0

हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर में ठहराव

डीजे न्यूज, हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दानापुर मंडल के बख्तियारपुर, दनियावां हाल्ट एवं पावापुरी रोड स्टेशनों पर एक-एक जोड़ी ट्रेनों का प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। देखिए विवरण :

1.गाड़ी सं. 22348/47 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहराव :- 13 अक्टूबर से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 08.37 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 08.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह 13 अक्टूबर से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.32 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इस कारण गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का मोकामा एवं लखीसराय स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है । 13 अक्टूबर से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार मोकामा में 09.02/09.04 बजे तथा लखीसराय में 09.24/09.26 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

2.गाड़ी सं. 18623/24 इसलामपुर-हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस का दनियावां हाल्ट पर ठहराव :-  14 अक्टूबर से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस 19.54 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 19.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह 15 अक्टूबर से गाड़ी सं. 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 07.38 बजे दनियावां हाल्ट पहुंचेगी और 07.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इस कारण गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का दनियावां बाजार हाल्ट पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है।  14 अक्टूबर से गाड़ी सं. 18623 इसलामपुर -हटिया एक्सप्रेस दनियावां बाजार हाल्ट पर संशोधित समयानुसार 20.07/20.09 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

3.गाड़ी सं. 12391/92 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का पावापुरी रोड स्टेशन पर ठहराव :-  14 अक्टूबर से गाड़ी सं. 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस 08.20 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 08.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह  14 अक्टूबर से गाड़ी सं. 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 09.15 बजे पावापुरी रोड स्टेशन पहुंचेगी और 09.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *