18 सितंबर से छह दिन चलेगी हावड़ा- गया- हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस

0
IMG-20240913-WA0123

18 सितंबर से छह दिन चलेगी हावड़ा- गया- हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस

डीजे न्यूज, धनबाद: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 15 सितंबर को 11 बजे हावड़ा- गया के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस का उदघाटन किया जाएगा। जो गाड़ी सं. 02304 गया- हावड़ा उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।  देखिए विवरण:-

==02304  गया- हावड़ा उदघाटन स्पेशल एक्सप्रेस

स्टेशनआगमनप्रस्थान

गया—-11.00

कोडरमा12.0512.25

पारसनाथ13.2513.45

धनबाद14.3014.50

आसनसोल15.4016.00

दुर्गापुर16.2516.45

हावड़ा19.00—-

==18 सितंबर से गाड़ी संख्या- 22303/22304, हावड़ा- गया- हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 06 दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलेगी। गाड़ी का विस्तृत समय और ठहराव निम्न प्रकार से है- 22303 हावड़ा- गया वन्दे भारत एक्सप्रेसस्टेशन22304 गया- हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस

आगमनप्रस्थानआगमनप्रस्थान

–06.50हावड़ा21.05–

08.2808.30दुर्गापुर19.1119.13

08.5308.55आसनसोल18.4818.50

–09.34प्रधानखांटा–18.18

09.4309.48धनबाद17.4817.53

10.2010.22पारसनाथ17.0017.02

11.0211.04कोडरमा16.2016.22

12.30–गया–15.15

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *